Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
death toll hits 32 Kashmir protests as DU student dies in hospital
Home Breaking कश्मीर हिंसा ने ली दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र की जान

कश्मीर हिंसा ने ली दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र की जान

0
कश्मीर हिंसा ने ली दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र की जान
death toll hits 32 Kashmir protests as Delhi University student dies in SMHS hospital
death toll hits 32 Kashmir protests as Delhi University student dies in SMHS hospital
death toll hits 32 Kashmir protests as Delhi University student dies in SMHS hospital

नई दिल्ली। कश्मीर में चल रही हिंसा का शिकार दिल्ली विश्वविद्यालय का एक छात्र भी हुआ है। कॉलेज खत्म होने के बाद छुट्टियों में अपने घर बिजबेहरा गए दिल्ली के जाकिर हुसैन कॉलेज के छात्र आमिर नजीर लट्टू की मंगलवार शाम को कश्मीर में गोली लगने से मौत हो गई। इस महीने के बाद से उसकी कक्षाएं शुरू होनी थीं।

दिल्ली विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज में एम.कॉम का छात्र आमिर मंगलवार शाम को अपने दोस्तों के साथ बिजबेहरा के जीरपारा में बैठा था तभी सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग शुरू कर दी। आमिर और उसके दो दोस्त भी इस फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह इलाका जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का गृहनगर भी है। मंगलवार शाम को पुलिस नियमित तरीके से नदी के उस पार गश्त कर रही थी। उन्होंने बिना किसी चेतावनी के बेवजह फायरिंग शुरू कर दी।

तभी आमिर और उसका दोस्त पुलिस फायरिंग का शिकार हो गया। आमिर की मौके पर मौत हो गयी जबकि उसका दोस्त अभी अस्पताल में जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है।

आमिर के घर में उसके माता-पिता के अलावा उसके दो छोटे भाई भी हैं। उसके पिता शिल्पकारी का काम करते हैं। आमिर की मौत के बाद वहां के लोग काफी गुस्से में हैं, इससे बिजबेहरा में हालात और भी बिगड़ गए हैं।

कुछ लोग आमिर के शव को लेकर महबूबा मुफ्ती के घर पहुंच गए थे। उन लोगों ने सीएम के खिलाफ काफी नारेबाजी की थी।