मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के वेराक्रूज राज्य के एक पेट्रोकेमिकल के प्लांट में हुए जबर्दस्त विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढकर 24 हो गई। हादसे में 136 से ज्यादा लोग घायल हैं जिन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बीते बुधवार रात को पेमेक्स और वेराक्रूज सरकार ने 13 लोगों के मरने और 136 के घायल होने की पुष्टि की थी। इसके बाद यह संख्या बढकर 24 हो गई।
गौरतलब है कि पेमेक्स के क्लोराडोस तृतीय संयंत्र में सुबह लगभग 3.15 बजे जबर्दस्त विस्फोट हुआ। विस्फोट की वजह से परिसर के आसपास के रिहायशी क्षेत्रों से लगभग 2,000 से अधिक लोगों को वहां से हटाया गया।