जकार्ता। आतंकियों के कब्जे वाले क्षेत्र में कार्रवाई करने जा रहे एक सैन्य हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 13 जवानों की मौत हो गई।
दक्षिण और मध्य सुलावेसी प्रांतों की देखरेख करने वाले क्षेत्रीय सेना प्रमुख मेजर जनरल अगुस सूर्या बाक्ती ने बताया कि बेल 412-ईपी हेलीकॉप्टर 13 जवानों और चालक दल के सदस्यों के साथ पोसो जिले से उड़ान भरने के 35 मिनट बाद क्रेश हो गया।
उन्होंने कहा कि बचावकर्ताओं को जले हुये विमान का सामान नज़दीक के एक गांव कासीगुंचु में मिला है। बचावकर्ताओं ने 12 शवों को निकाला है जिसमें से एक स्थानीय सैन्य प्रमुख है। वहीं एक सैन्य कर्मी की तलाश अभी जारी है।
उन्होंने कहा कि क्रेश के पीछे तूफान एक कारण हो सकता है लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती। विशिष्ट सैन्य बल के जवानों सहित करीब 2,500 से अधिक सुरक्षा बलों ने पोसो में इस साल अपना अभियान तेज कर दिया है।
यह मध्य सुलावेसी प्रांत का एक पहाड़ी जिला है जो उग्रवादी संगठन का बड़ा केंद्र माना जाता है। जहां से इंडोनेशियाई सेना सर्वाधिक वांछित आतंकवादी अबू वारदाह सांतोसो को पकड़ना चाहती है।