नई दिल्ली। 30 दिसंबर को नोटबंदी के 50 दिन पूरे हो जाएंगे। माना जा रहा था कि इसके बाद एटीएम और बैंकों से नोट निकालने की खुली छूट मिल जाएगी, लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा। वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, नोटों की छपाई में हो रही देरी के कारण नकदी निकासी की सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी।
सीमा बढ़ सकती है: केंद्र सरकार नए साल पर बैंकों से 24 हजार रुपये और एटीएम से 2,500 रुपये निकालने की सीमा को दोगुनी करने की तैयारी में है। सूत्रों की मानें तो लोग एटीएम से एक दिन में 2,500 के बजाय 5-7 हजार रुपये निकाल सकेंगे, जबकि बैंक से हफ्ते में 24 हजार निकालने की सीमा 40 से 50 हजार रुपये हो सकती है। कारोबारियों और किसानों के लिए भी प्रति सप्ताह 50 हजार रुपये निकालने की सीमा बढ़ाई जाएगी।
क्या है वजह: अधिकारी ने कहा कि नगदी निकासी को बढ़ाकर दोगुना कर दिया जाएगा, लेकिन सीमा नहीं हटाई जाएगी। इसके पीछे दो वजह हैं। पहला यह कि बैंकों तक तय सीमा में नकदी पहुंचाई जा रही है। ऐसे में सीमा को खत्म करके सरकार बैंकों की परेशानी नहीं बढ़ाना चाहती, जबकि दूसरी हकीकत ये है कि सरकार कम से कम नोट जारी करने के पक्ष में है। अधिकारी ने बताया कि बाजार में करीब सात लाख करोड़ रुपये मूल्य के नए नोट पहुंच चुके हैं। अब नोट आपूर्ति की गति को जानबूझकर धीमा किया गया है।