नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कमजोर रूख और घरेलू स्तर पर मांग कम होने से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को 90 रुपए की गिरावट के साथ 25,525 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गया है। वहीं चांदी भी 100 रुपए की गिरावट के साथ 34000 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई है।
घरेलू मार्केट में सोने की कीमतें सोमवार को 16 हफ्ते के निचले स्तरों पर पहुंच गयी है। वहीं सोना 90 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 25,525 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि सोने के कीमतों में ये लगातार तीसरे दिन गिरावट हुई है। यह गिरावट वैश्विक बाजार से मिल रहे कमजोर संकेतों की वजह से है। इससे पहले सोना 10 अगस्त 2015 को 25,121 के स्तर पर पहुंच गया था।
वैश्विक बाजार में सोना करीब पांच साल के निचले स्तरों के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं फेडरल रिजर्व द्वारा दरों को लेकर अनिश्चितता से भी सोने पर दबाव देखने को मिल रहा है। फेडरल रिजर्व अगर दरों में बढ़ोत्तरी करता है तो डॉलर की कीमतों में तेजी देखने को मिलेगी जिससे सोने की कीमतों पर दबाव पड़ना तय है।
वैश्विक बाजार में सोना 0.1 प्रतिशत गिरकर 1056 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर है। शुक्रवार को सोना 1052.83 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया था जो कि फरवरी वर्ष 2010 के बाद का सबसे निचला स्तर है। वहीं चांदी कीमतों में भी दबाव देखने को मिल रहा है। घरेलू मार्केट में चांदी 100 रुपए प्रति किलो सस्ती हुई है। चांदी फिलहाल 34000 रुपए प्रति किलो के स्तर पर है।