जयपुर। दीनदयाल वाहिनी के जयपुर शहर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को स्टेचू सर्किल पर बीती रात को घटित रेप की घटना को लेकर आक्रोश जताया।
मालूम हो कि पीड़िता के साथ आॅटो में सवार तीन लोगों ने दुष्कर्म कर उसे MNIT के बाहर अधमरी हालात में पटक दिए और भाग गए थे।
दीदयाल वाहिनी ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। वाहिनी के जिलाध्यक्ष विमल अग्रवाल ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि शहर के मुख्य मार्ग पर इस प्रकार की घटना का होना जयपुर वासियों और सरकार के लिए शर्म की बात है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द इस मामले की छान बीन कर के आरोपियों को पकड़ा जाए और कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाई।
अग्रवाल ने कहा कि एक तरफ तो जयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की बात हो रही है और दूसरी तरफ मुख्य मार्गों पर इस प्रकार की घटनाओं से शहर बदनाम हो रही है इसे रोकने के लिए सुरक्षा के शीघ्र प्रयास किए जाने चाहिए।
कार्यकर्ताओं ने पीड़िता के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। वाहिनी के अजय पारीक, विष्णु जायसवाल, सुमित खंडेलवाल, गजेंद्र सिंह, घनश्याम मंत्री, धारा गौड़, रजनी पांडे, और सभी जिला पदाधिकारी, सभी मंडलों के पदाधिकारी और अनेक महिला व पुरुष कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए।