जयपुर। दीनदयाल वाहिनी के अध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी रविवार को किसान संघर्ष समिति की राजपार्क में आयोजित बैठक में शरीक हुए। तिवाड़ी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं किसानों से जुड़ा हुआ हूं।
विधानसभा में पार्टी से हटकर हमेशा किसान हित की आवाज उठाई है। चाहे बिजली का मुद्दा हो या किसानों को मुआवजे की हो या कर्ज माफी हो हमेशा मुद्दा उठाया है चाहे सीकर का किसान आन्दोनल हो या SIR बिल हो।
तिवाड़ी ने कहा कि पिछले तीन साल से आर्थिक न्याय की बात भी उठाता रहा हूं। आज भारत में 42 कारपोरेट के पास देश की कुल संपदा का 54 प्रतिशत है। यह एक सोचनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है।
तिवाड़ी ने कहा कि किसान हित में संघर्ष समिति को मेरा समर्थन रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामपालजी जाट, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह, पूर्व विधायक नारायण लाल बेहडा एवं पंकज धनकड़ उपस्थित रहे।