मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए एनजीओ शुरू किया है।
दीपिका ने अपने एनजीओ ‘लिव लव लाफ’ के उद्घाटन के अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य के लिए जागरूकता फैलाने की जरूरत पर बल दिया।
दीपिका खुद भी मानसिक अवसाद के दौर से गुजर चुकी हैं। दीपिका ने कहा कि हमें मानसिक रोग को घृणा की ²ष्टि से देखने के बजाय मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलानी चाहिए। मौजूदा समय में हम सभी तनावपूर्ण जीवन जी रहे हैं लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि जीना, प्यार करना और हंसना बेहद जरूरी है।
यही जिंदगी है। उन्होंने कहा कि मैं जो खुद भी अवसाद के दौर से गुजर चुकी हूं, मानती हूं कि हमेशा उम्मीद जरूर होती है।
दीपिका की मां उज्जला पादुकोण ने कहा कि दीपिका में मानसिक अवसाद के लक्षणों को देखकर मैंने सोचा कि हो सकता है कि यह प्रेम प्रसंग के कारण हो लेकिन मुझे पता चला कि इस अवसाद का कारण मानसिक और शारीरिक तनाव था।
फिर हम उसे मनोचिकित्सक के पास मदद के लिए ले गए। जिंदगी के अनुभव हमें सीख देते हैं और बेहतर इंसान बनाते हैं।