Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दीपिका पादुकोण ‘डॉन’ का हिस्सा नहीं : रितेश सिधवानी – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood दीपिका पादुकोण ‘डॉन’ का हिस्सा नहीं : रितेश सिधवानी

दीपिका पादुकोण ‘डॉन’ का हिस्सा नहीं : रितेश सिधवानी

0
दीपिका पादुकोण ‘डॉन’ का हिस्सा नहीं : रितेश सिधवानी
Deepika Padukone will not be a part of Don franchise, confirms director Ritesh Sidhwani
Deepika Padukone will not be a part of Don franchise, confirms director Ritesh Sidhwani
Deepika Padukone will not be a part of Don franchise, confirms director Ritesh Sidhwani

मुंबई। फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी ने बताया कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ‘डॉन’ फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं हैं। खबर थी कि ‘डॉन’ के अगले संस्करण में दीपिका अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का स्थान लेंगी। हालांकि, सिधवानी अलग ही कहानी बता रहे हैं।

सिधवानी ने सोमवार को कहा कि दीपिका ‘डॉन’ का हिस्सा नहीं होंगी। उन्होंने शुक्रवार को रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘फुकरे रिटर्नस’ की सफलता की पार्टी में संवाददाताओं से यह बात कही।

एक्सेल एंटरटेंमेंट की ‘डॉन’ फ्रेंचाइजी के बारे में सिधवानी ने कहा कि हम इस पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इसकी घोषणा भी कर देंगे।

अपनी भविष्य की परियोजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि अब हम कॉमेडी का निर्माण कर चुके हैं और हमारी अगली फिल्म ‘3 स्टोरीज’ होगी, जो पूरी तरह अलग है, यह फरवरी में रिलीज होगी। ‘फुकरे रिटर्नस’ रिलीज होने के महज तीन दिनों के भीतर 30 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।