Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
महात्मा गांधी चतुर बनिया | Chatur Baniya
Home Delhi ‘Chatur Baniya’ टिप्पणी से गहरा आघात लगा : तारा गांधी

‘Chatur Baniya’ टिप्पणी से गहरा आघात लगा : तारा गांधी

0
‘Chatur Baniya’ टिप्पणी से गहरा आघात लगा : तारा गांधी
deeply hurt by Chatur Baniya comment : Mahatma Gandhi's granddaughter Tara Gandhi Bhattacharjee
deeply hurt by Chatur Baniya comment : Mahatma Gandhi's granddaughter Tara Gandhi Bhattacharjee
deeply hurt by Chatur Baniya comment : Mahatma Gandhi’s granddaughter Tara Gandhi Bhattacharjee

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पौत्री तारा गांधी भट्टाचार्य ने यहां सोमवार को कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को गांधीजी के लिए ‘चतुर बनिया’ शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे उन्हें गहरा आघात लगा है।

तारा गांधी ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि मोहनदास करमचंद गांधी की जैविक पौत्री होने के नाते मेरी स्वाभाविक प्रतिक्रिया है कि मुझे गहरा आघात लगा। महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं और एक भारतीय नागरिक होने के नाते मैं भी अपनी निष्पक्ष प्रतिक्रिया देना चाहती हूं।

क्राइम न्यूज पढने के लिए यहां क्लीक करें
देशभर की बडी खबरों के लिए यहां क्लीक करें

देश की सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि वरिष्ठ राजनेता को महानतम युगद्रष्टा महात्मा गांधी के बारे में बोलते समय विवेक दिखाना चाहिए था। तारा गांधी भट्टाचार्य कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक न्यास की न्यासी (ट्रस्टी) हैं।

उल्लेखनीय है कि अमित शाह उसी राज्य के विधायक हैं, जिस राज्य में महात्मा गांधी का जन्म हुआ था। अंतर यह है कि गांधी ईश्वर और अल्लाह को एक मानते थे, वह ‘सर्वधर्म समभाव’ का संदेश देते रहे, लेकिन शाह की पार्टी खुद को बहुसंख्यक हिंदुओं की पार्टी कहलाने में गर्व महसूस करती है। हां, अल्पसंख्यकों को दिलासा दिलाने के लिए ‘सबका साथ सबका विकास’ की रट जरूर लगा लेती है।

उल्लेखनीय यह भी है कि शाह की पार्टी का मार्गदर्शक वही संगठन है, जिसका सदस्य कभी महात्मा गांधी का हत्यारा नाथूराम गोडसे हुआ करता था।