Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
केजरीवाल को लेकर शुरू हुए नए विवाद से बेहद दुखी हूं : अन्ना हजारे – Sabguru News
Home India City News केजरीवाल को लेकर शुरू हुए नए विवाद से बेहद दुखी हूं : अन्ना हजारे

केजरीवाल को लेकर शुरू हुए नए विवाद से बेहद दुखी हूं : अन्ना हजारे

0
केजरीवाल को लेकर शुरू हुए नए विवाद से बेहद दुखी हूं : अन्ना हजारे
deeply saddened by new controversy around arvind Kejriwal : Anna Hazare
deeply saddened by new controversy around arvind Kejriwal : Anna Hazare
deeply saddened by new controversy around arvind Kejriwal : Anna Hazare

रालेगण सिद्धी। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने रविवार को कहा कि वह अपने पुराने सहयोगी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर उठे ताजा विवाद से बेहद दुखी हैं।

कपिल मिश्रा ने उगला आंखों देखा सच, केजरीवाल पर जडा घूस लेने का आरोप
AAP के कुमार विश्वास भ्रष्टाचार के खिलाफ नई मुहिम छेड़ेंगे
बीजेपी-कांग्रेस बोलीं, रिश्वत मामले में केजरीवाल की जांच हो
कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल का बचाव किया

आप मंत्रिमंडल से बाहर होने के एक दिन बाद आप नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर मंत्रिमंडल के एक अन्य सदस्य सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है।

हजारे ने यहां पत्रकारों से कहा कि मैंने टेलीविजन पर जो कुछ देखा, उसे देखकर बेहद दुखी हूं।हजारे ने कहा कि वह पिछले 40 वर्षो से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और केजरीवाल भी भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई में शामिल हुए थे।

हजारे की अगुवाई में ही 2011 में दिल्ली में एंटी करप्शन आंदोलन चलाया गया था, जिसमें केंद्र से जन लोकपाल विधेयक लाने की मांग की गई थी।

हजारे ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए गए आंदोलन के चलते ही मुख्यमंत्री बने। और आज, जब उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं, मैं बयान नहीं कर सकता कि मुझे कितना दुख हो रहा है।

हजारे ने कहा कि कपिल मिश्रा द्वारा केजरीवाल पर लगाए गए आरोप की पूरी जानकारी लेने के बाद ही वह इस पर विस्तार से बात करेंगे।