नई दिल्ली। देश की पहली महिला रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन का सैन्य स्थलों पर दौरा जारी है। हाल ही में भारत-चीन सीमा पर होकर आई निर्मला सीतारमन ने अब चेन्नई स्थित लड़ाकू विमान अनुसंधान और विकास स्थापना (सीवीआरडीई) का प्रथम दौरा किया।
सीवीआरडीई निदेशक द्वारा रक्षामंत्री को सीवीआरडीई द्वारा विकसित उत्पाद एवं प्रणाली/प्रौद्योगिकी को दिखाने के लिए विभिन्न प्रौद्योगिकी केन्द्रों में ले जाया गया।
रक्षा मंत्री ने उन्नत प्रणालियों जैसे अर्जुन एमबीटी एमके -2, अर्जुन बख़्तरबंद रिकवरी और मरम्मत वाहन (एआरआरवी), अर्जुन कैटपल्ट, बिना नाम के जमीन वाहन, हल्के लड़ाकू वाहन की उप प्रणाली- तेजस लैडिंग गियर, रूस्तम-2 के लिए 180 एच पी इंजन, टी- 72 के लिए 1000 एच पी इंजन, बीएमपी-2 के लिए 400 एचपी के अलावा बख़्तरबंद रोगी वाहन का पता लगाने, कैरियर कमांड पोस्ट ट्रैक, ब्रिज लेइंग टैंक (बीएलटी -72) में विशेष रूचि दिखाई है।
इस अवसर के दौरान रक्षा मंत्री ने एक पुस्तक ‘अर्जुन एमबीटी – भारतीय सफलता की एक कहानी’ जारी की, जिसमें अर्जुन एमबीटी एमके-आई की पूरी परियोजना का वर्णन किया गया है।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और डीआरडीओ के चेयरमैन की उपस्थिति में बीईएमएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक दीपक कुमार होता द्वारा सीवीआरडीई के निदेशक को अर्जुन एआरआरवी का प्रथम प्रोटोटाइप भेंट किया गया।
सीवीआरडीई के निदेशक ने एडीई के निदेशक को लैंडिंग गियर के एक सेट के साथ सीएएमआईएलएसी प्रमाणीकरण और जीटीआरई के निदेशक को पावर टेक ऑफ शाफ्ट का एक सेट भेंट किया। वीआरडीई के निदेशक द्वारा एडीई के निदेशक को 180 एचपी इंजन भेंट किया गया।
निर्मला सीतारमण ने देश के सभी हिस्सों से अभियांत्रिकी समुदाय के प्रतिभावान युवाओं को डिफेंस चैलेंजिंग एप्लिकेशन में भाग लेने के लिये एक वेबसाइट, ‘डीआरडीओ रोबोटिक्स एंड इंमैनैन्ड सिस्टम एक्सपोज़शन’ का शुभारंभ किया। उन्होने इस समारोह के दौरान ‘सीवीआरडीई की उपलब्धियां’ नामक एक किताब भी जारी की है।
रक्षा मंत्री ने डीआरडीओ बिरादरी, विशेष रूप से सीवीआरडीई को उनके द्वारा राष्ट्र की रक्षा आत्मनिर्भरता के अनगिनत प्रयासों और योगदानों के लिए बधाई दी और उन्होने विश्वास जताया की डीआरडीओ ‘मेक इन इंडिया’ अवधारणा के साथ राष्ट्र को सशक्त बनाने का प्रयास करेगा।