देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय सैन्य अकादमी(आईएमए) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले सिरफिरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जिले के एसएसपी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए पूछताछ किए जाने की बात कही है। आरोपी मानसिक तौर पर विक्षिप्त माना जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि बीती रात आईएमए में तैनात मेजर कीर्ति तिवारी (आॅफ सेटिंग कमांडिंग आॅफिसर) ने प्रेमनगर थाने पहुंच कर आईएमए को 15 अगस्त के अवसर पर होने वाली परेड में उड़ाने की धमकी भरा पत्र दिखाया और मामले की तहरीर दी।
उन्होंने अपनी शिकायत के साथ उक्त धमकी भरे पत्र को भी संलग्न किया है। उनकी शिकायत पर प्रेमनगर थाने में मामला पंजीकृत हुआ।
आरोपी ने पत्र में अपना नाम कीरत सिंह निवासी केहरी गांव देहरादून लिखा हुआ था। पुलिस जांच में पाया गया कि यह पत्र श्यामलाल पुत्र चंद्रलाल निवासी केहरी गांव ने लिखा है। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद आरोपी श्यामलाल को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में पूछे जाने पर एसएसपी सदानंद दांते ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी से पुलिस के साथ साथ अन्य एजेंसियां भी पूछताछ कर रही है।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए आईएमए के आसपास सघन सुरक्षा की जा रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी मानसिक तौर पर विक्षिप्त है।