Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Delhi ACB officials questioned DCW chief Swati Maliwal over illegal recruitment
Home Delhi दिल्ली एसीबी ने स्वाति मालीवाल से घंटों की पूछताछ

दिल्ली एसीबी ने स्वाति मालीवाल से घंटों की पूछताछ

0
दिल्ली एसीबी ने स्वाति मालीवाल से घंटों की पूछताछ
Delhi ACB officials questioned DCW chief Swati Maliwal over illegal recruitment

Delhi ACB officials questioned DCW chief Swati Maliwal over illegal recruitment

नई दिल्ली। एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक बार फिर दिल्ली महिला आयोग जाकर दस्तावेजों की छानबीन की और आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से घंटों पूछताछ की।

बुधवार को दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर में एसीबी की छह सदस्यीय टीम पहुंची। टीम ने आयोग में हाल ही में भर्ती हुए कर्मचारियों को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से कई घंटे पूछताछ की। टीम ने कुछ दस्तावेज लिए और ग्यारह सवालों की एक लिस्ट भी थमा दी।

एसीबी की यह कार्रवाई महिला आयोग की ही पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह की शिकायत पर चल रही है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि स्वाति मालीवाल ने महिला आयोग में जरूरत से 85 ज्यादा लोग भर्ती किए और इसमें नियमों का भी पालन नहीं किया गया।

स्वाति मालीवाल के मुताबिक भर्ती नियमों के मुताबिक हुई है और यह कार्रवाई एक साजिश के तहत की जा रही है। यह तीसरा ऐसा मौका है जब इस मामले में एसीबी ने दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर में जाकर कार्रवाई की है।

स्वाति मालीवाल ने कहा कि क्या गलत किया? सरकार से स्टाफ मांगा, नहीं मिला तो खुद लिया। काम बंद कर देती? आज मैं काम बंद कर दूं तो मेरे खिलाफ सारे केस बंद हो जाएंगे। मैं डरने वाली नहीं। सच्चाई और अच्छे काम की राह बहुत कठिन होती है पर मैं चलूंगी। महिलाओं के हक के लिए मरते दम तक लड़ूंगी।