नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के चुनावों से पूर्व केजरीवाल सरकार के स्लम बस्तियों के वोट बैंक में सेंध लगाने के इरादे से भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शनिवार की रात इन्द्रपुरी की झुग्गी बस्ती में बिताई।
मनोज तिवारी ने रविवार सुबह पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजधानी की झुग्गी बस्तियों एवं पुनर्वास बस्तियों में दिल्ली सरकार के विकास कार्य के दावे खोखले हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार का विकास कम से कम इन्द्रपुरी की गैस गोदाम झुग्गी बस्ती तक तो नहीं पहुंचा है।
तिवारी ने कहा कि आज का यह प्रयास समाज के अंतिम व्यक्ति तक प्रधानमंत्री की समाज कल्याण योजनाओं को ले जाकर चर्चा करने में भी उपयोगी रहा और इसके माध्यम से हमने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय के सिद्धांत को भी जीवित किया।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान बस्ती के लोगों को वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से मोबाइल एप बैंकिंग व्यवस्था का प्रदर्शन किया। इसके अलावा लोगों को भीम एप, एस.बी.आई. बड्डी एवं कुछ अन्य एप डाउनलोड करवाने में सहयोग दिया।