Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Delhi BJP president Satish Upadhyay Reacting on the resignation of Amanatullah Khan
Home Breaking अमानतुल्लाह खान का इस्तीफा केजरीवाल रचित नाटक : सतीश उपाध्याय

अमानतुल्लाह खान का इस्तीफा केजरीवाल रचित नाटक : सतीश उपाध्याय

0
अमानतुल्लाह खान का इस्तीफा केजरीवाल रचित नाटक : सतीश उपाध्याय
Delhi BJP president Satish Upadhyay Reacting on the resignation of Amanatullah Khan
Delhi BJP president Satish Upadhyay Reacting on the resignation of Amanatullah Khan
Delhi BJP president Satish Upadhyay Reacting on the resignation of Amanatullah Khan

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान के इस्तीफे को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा रचा गया नाटक करार दिया है।

उपाध्याय ने रविवार को कहा कि विधायक अमानतुल्लाह के इस्तीफे का नाटक केजरीवाल के सुनियोजित नीति विभाग द्वारा रचा गया है। क्योंकि उन्हें भलिभांति मालूम है कि एसीबी द्वारा दिल्ली वक्फ बोर्ड में चल रहे भ्रष्टाचार और कुकृत्यों की जांच पूरी होने को है और अब कभी भी अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी हो सकती है।

उन्होंने कहा कि कल जिस जल्दबाजी में अमानतुल्लाह खान ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेजा उसका कारण अपनी सलहेज के पुुलिस थाने पहुंच जाने की सूचना मिलना था।

उपाध्याय ने कहा है कि दिल्ली की जनता भलिभांति जानती है कि केजरीवाल द्वारा रचे इस नाटक के अगले घिसे-पिटे सीन के अंतर्गत आज कोई आम आदमी पार्टी नेता पत्रकार वार्ता कर प्रधानमंत्री अथवा दिल्ली पुलिस को कोसेगा।

भाजपा मांग करती है कि यदि विधायक अमानतुल्लाह खान सच में वक्फ बोर्ड से इस्तीफा देना चाहते हैं तो अपना इस्तीफा नियुक्ति अधिकारी दिल्ली के उपराज्यपाल को भेजें।

उपाध्याय ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आगे आना चाहिए और बताना चाहिए कि आखिर वो कौन से आरोप हैं और उन्हें कौन लगा रहा है जिन पर सफाई देते-देते अमानतुल्लाह खान थक गए हैं।

इसी के साथ मुख्यमंत्री को विधायकों कर्नल देवेन्द्र सहरावत एवं पंकज पुष्कर द्वारा पार्टी में आर्थिक एवं चरित्रिक भ्रष्टाचार के उठाये मामलों पर भी जवाब देने के साथ जनता को यह बताना चाहिए कि आखिर पार्टी के भीतर वह कौन सी षडयंत्रकारी ताकतें हैं जिनकी ओर दागी विधायकों असीम अहमद, संदीप कुमार और अब अमानतुल्लाह खान ने भी इशारा किया है।

दिल्ली की जनता आज जानना चाहती है कि जो मुख्यमंत्री राजनीति में बड़े-बड़े सिद्धांतों और ईमानदारी की बात करते हुए सत्ता में आया था आज उसकी पार्टी भ्रष्टाचार और अनैतिकता का पर्याय कैसे बन गई है?

https://www.sabguru.com/aap-mla-amanatullah-booked-sexual-harassment-moments-offers-resignation/