Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दिल्ली के किशोर का शव गुरुग्राम में रेलवे ट्रैक पर मिला – Sabguru News
Home Delhi दिल्ली के किशोर का शव गुरुग्राम में रेलवे ट्रैक पर मिला

दिल्ली के किशोर का शव गुरुग्राम में रेलवे ट्रैक पर मिला

0
दिल्ली के किशोर का शव गुरुग्राम में रेलवे ट्रैक पर मिला
delhi boy murdered, body found near railway track in gurugram
delhi boy murdered, body found near railway track in gurugram
delhi boy murdered, body found near railway track in gurugram

नई दिल्ली। दिल्ली के एक किशोर का शव गुरुग्राम के रेलवे ट्रैक पर पाया गया। किशोर की निर्दयता के साथ हत्या की गई है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

परिवार के एक सदस्य तरुण ने कहा कि दिवाकर कक्षा 12वीं का छात्र था और मंगलवार से लापता था। वह स्कूल के लिए निकला था, लेकिन बाद में वापस नहीं लौटा। दिवाकर दक्षिण दिल्ली के आरके पुरम का निवासी था।

उन्होंने कहा कि जब हमने स्कूल से संपर्क किया तो एक शिक्षक ने कहा कि वह स्कूल नहीं आया। उसके दोस्तों से बात करने के बाद हमने लापता होने की शिकायत दर्ज की।”

परिवार को बुधवार की रात हरियाणा पुलिस से गुरुग्राम सेक्टर 9 में रेलवे ट्रैक के पास एक शव पाए जाने की सूचना मिली।

एक अधिकारी ने कहा कि जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने इसे दिवाकर का बताया। परिवार के सदस्यों ने कहा कि उसकी निर्दयता से हत्या की गई है।

उन्होंने कहा कि दिवाकर के मुंह पर रूमाल ठूस दिया गया था और जूते के फीतों को ट्रैक पर बाधा गया था। हमें इसमें साजिश का संदेह है। तरुण ने कहा कि दिवाकर एक प्रतिभाशाली छात्र था और उसकी किसी से निजी दुश्मनी नहीं थी।