नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने दिल्ली के बजट को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों पर उत्साहित न होने का आरोप लगाया है।
गुप्ता ने कहा कि बजट भाषण देने से पहले सरकार के विधायकों में कोई उत्साह नहीं था। बजट के दौरान सदन में केवल 25 विधायक ही उपस्थित रहे। यही वजह है कि बजट का कोरम पूरा करने के लिए सिसोदिया को दस मिनट तक का इंतजार करना पड़ा।
बजट प्रस्तावों पर हो रही वोटिंग के दौरान ब्रिजवासन के आप विधायक देवेन्द्र सहरावत बजट पर सरकार को ठेंगा दिखाते दिखाई दिए। जब विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल बजट प्रस्तावों पर वोटिंग करा रहे थे तो विधायक हर वोट में ठेंगा दिखा रहे थे।
बाद में सौरभ भारद्वाज ने जब प्रस्तावों को वोटिंग के माध्यम से पास कराने की मांग की तो विधायक को मजबूरन पार्टी लाइन पर आकर हाथ खड़े करके प्रस्ताव का समर्थन करना पड़ा।