नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आवास पर हुई मंत्रिमंडल की विशेष बैठक में जनलोकाल विधयेक पास कर दिया गया। अब जनलोकपाल विधेयक को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में ही पेश किया जाएगा।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि मंत्रिमंडल ने जन लोकपाल विधेयक को पास कर है। अब इसे विधानसभा में पेश किया जाएगा।
मंत्रिमंडल ने जनलोकपाल विधेयक को दिल्ली जनलोकपाल विधेयक का नाम दिया है । इसका स्वरूप उत्तराखंड लोकायुक्त बिल के आधार पर होगा, जिसे 2011 में अरविंद केजरीवाल व अन्य सदस्यों की टीम ने तैयार किया था।
इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि मंत्रिमंडल ने बिल के मसौदे में काफी बदलाव किया है। सरकार को उम्मीद है कि इसे विधानसभा में आसानी से पास कराया जा सकेगा। उनका कहना है कि अगले चार पांच दिन में इसे प्रकाशित कर सदन में पेश किया जाएगा।
विधेयक पर विशेष चर्चा होगी, चर्चा के दौरान यदि किसी को कोई कमी दिखाई देती है तो उसमें सुधार किया जायेगा । विधानसभा में पास होने के बाद दिल्ली लोकपाल विधेयक को उपराज्यपाल नजीब जंग के पास भेजा जाएगा।
जानकारी हो कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 49 दिनों की सरकार के दौरान इसी मुद्दे पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था । 14 फरवरी 2015 में बहुमत से आप की सरकार बनने के बाद जनलोकपाल विधेयक को लेकर विपक्ष हमेशा से आप पर निशाना साधता रहा है। विधेयक को लेकर आप के कई विधायक भी सरकार को कठघरे में खड़ा करते रहे।