नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके इशारे पर केंद्रीय जांच ब्यूरो दिल्ली सरकार के अधिकारियों को परेशान कर रही हैं और उन्हें स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल के आरोप को सिरे से ख़ारिज करते हुए भाजपा ने जवाब दिया है कि वह हर मोर्चे पर पूरी तरह से एक विफल मुख्यमंत्री सिद्ध हो रहे हैं। इसलिए उन्हें अपनी विफलता का ठीकरा सीबीआई पर नहीं फोड़ना चाहिए।
सीबीआई अधिकारियों के कामकाज पर शुक्रवार को ट्विटर पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आखिर चाहते क्या है? विरोधियों पर जासूसी करने के बजाय प्रधानमंत्री मोदी को अपने कामकाज और प्रशासन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जोकि एनडीए सरकार के कार्यकाल से बुरी तरह प्रभावित है।
उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री उनके बारे में कोई जानकारी चाहते है तो वह एक टीम का गठन कर दे। उस टीम को वह सभी सवालों के जवाब दे देंगे क्योंकि वह कुछ नहीं छिपा रहे हैं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल के मुताबिक दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सरकार को कथित रूप से बताया है कि सीबीआई के अधिकारी उन्हें परेशान कर रहे हैं।
उधर, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भाजपा सचिव और पार्टी प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने उनके आरोपों का जवाब देते हुए ट्विटर पर कहा कि वह हर मोर्चे पर पूरी तरह से एक विफल हो रहे हैं, इसलिए उन्हें अपनी विफलता का ठीकरा सीबीआई पर नहीं फोड़ना चाहिए।
झूठ के चैम्पियन केजरीवाल गवर्नेंस में बिलकुल फिसड्डी साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सनसनी फैलाने में और नौटंकी में हीरो लेकिन काम में जीरो हैं। अपने पूर्व क़ानून मंत्री जितेंद्र तोमर को बचाने के लिए भी उन्होंने इसी तरह की नौटंकी का सहारा लिया था जबकि सच्चाई सबके सामने थी।
भाजपा प्रवक्ता शर्मा ने सवाल किया कि आखिर भ्रष्टाचारियों के साथ केजरीवाल की क्या सांठ- गांठ है जो वह भ्रष्ट मंत्रियों और अधिकारियों को हमेशा बचाने की कोशिश में लगे रहते हैं?