नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित 5 अन्य को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 4 अक्टूबर को होगी।
भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका पर सुनवाई करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने यह नोटिस जारी किया है। अदालत ने सभी अभियुक्तों को स्वामी की अर्जी पर दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।
स्वामी ने अदालत में याचिका दायर कर कहा था कि एसोशीऐटड जर्नल लिमिटेड और कांग्रेस से दस्तावेज मंगाए जाएं। स्वामी ने कहा कि उन्हें संबंधित कागजात हासिल करने का पूरा अधिकार है।
याचिका में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोती लाल वोरा, सैम पित्रोदा और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड अभियुक्त बनाए गए हैं। स्वामी का आरोप है कि यंग इंडियन के शुरू होने के एक महीने बाद ही एजेएल उसकी सहायक कंपनी कैसे बन गई।