उज्जैन। नानाखेड़ा पुलिस पति-पत्नी के मामले में उलझी हुई नजर आ रही है। घटनाक्रम गुरुवार सुबह शुरू हुआ। एक महिला को जो जिला अस्पताल में भर्ती थी उसने इंदौर के एक व्यवसायी और उसकी पत्नी के खिलाफ जहर देने का आरोप लगाया।
महिला अपने आपको व्यवसायी की दूसरी पत्नी बता रही थी। देर शाम तक मामले में पुलिस ने कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया था। वहीं पुलिस अधिकारी व्यवसायी से संपर्क करने का प्रयास करते रहे।
गुरुवार सुबह जिला अस्पताल में भर्ती पूजा पिता गंगाराम निवासी दिल्ली ने अस्पताल में हंगामा मचाया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तो उसने इंदौर के रहने वाले वीरेन्द्र कुमार भलेवा और उसकी पत्नी पर जहर देने का आरोप लगाया। पुलिस ने इस मामले में पूजा से शिकायती आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है।
झांसा देकर लाया उज्जैन
नानाखेड़ा थाना प्रभारी विवेक गुप्ता ने बताया कि पूजा डांसर है तथा दिल्ली में वह स्टेज शो करती है। जहां पर उसकी पहचान वीरेन्द्र से हुई थी। दोनों के बीच हुई कई मुलाकातों के बाद प्रेम संबंध बन गए थे।
दिल्ली में ही वीरेन्द्र ने पूजा के साथ दो साल पहले शादी कर ली थी। कई बार वह दिल्ली में उसके घर रूक चुका था। बुधवार को वीरेन्द्र और पूजा उज्जैन पहुंचे। यहां पर दोनों इंदौर रोड स्थित मेघदूत होटल में एक कमरा लेकर ठहरे थे।
गुप्ता के अनुसार पूजा ने उन्हें बताया कि बुधवार रात को वीरेन्द्र की पत्नी ममता अपने परिजनों के साथ कमरे में आई और उसने पूजा के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान वीरेन्द्र भी उसके साथ हो गया। सभी ने मिलकर उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया और वहां से चले गए। होटल स्टॉफ ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
इनका कहना है
पूजा से शिकायती आवेदन लिया है। उसके अनुसार वीरेन्द्र तथा उसकी पत्नी पर मारपीट और जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है। जिसकी जांच की जा रही है। वीरेन्द्र से संपर्क होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
(विवेक गुप्ता, थाना प्रभारी नानाखेड़ा)