Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रेप एंड मर्डर : पीडिता के परीजनों से मिले दिल्ली के डिप्टी सीएम – Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad रेप एंड मर्डर : पीडिता के परीजनों से मिले दिल्ली के डिप्टी सीएम

रेप एंड मर्डर : पीडिता के परीजनों से मिले दिल्ली के डिप्टी सीएम

0
रेप एंड मर्डर : पीडिता के परीजनों से मिले दिल्ली के डिप्टी सीएम
delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia for CBI probe into rape and murder of gujarat woman
delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia for CBI probe into rape and murder of gujarat woman
delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia for CBI probe into rape and murder of gujarat woman

भावनगर। भावनगर के गारियाधार के मांडवी में महिला पर किया गया रेप बाद की गयी ह्त्या के बाद राजकारण में अब गर्मी छा रही है। इस मुद्दे सभी पार्टिया अपना फायदा ढूंढने मैदान में आ चुकी है।

ऐसे में दिल्ही के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने सोमवार को पीड़ित परिवार की मुलाक़ात कर अपनी पार्टी का पलड़ा भारी करने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया की राज्य सरकार द्वारा किसी तरह से जांच नहीं की गई है।

उन्होंने बताया की वह केंद्र सरकार दारा भी किसी तरहसे जांच नहीं की गई है। इसलिए मैं केन्द्रीय गृहमंत्री से मिलकर एसपी, पीएसआई की बदली करने की मांग करेंगे और सीबीआई जांच की भी मांग करूंगा।