Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
यामाह और हीरो के शोरूम में लगी आग, 500 बाइक खाक – Sabguru News
Home Business Auto Mobile यामाह और हीरो के शोरूम में लगी आग, 500 बाइक खाक

यामाह और हीरो के शोरूम में लगी आग, 500 बाइक खाक

0
यामाह और हीरो के शोरूम में लगी आग, 500 बाइक खाक
delhi : fire breaks out in Yamaha and Hero showroom, building collapses
delhi : fire breaks out in Yamaha and Hero showroom, building collapses
delhi : fire breaks out in Yamaha and Hero showroom, building collapses

नई दिल्ली। उत्तर पश्चिम दिल्ली के बडा बाग में मंगलवार को मोटर साईकिलों के दो शोरूम में आग लग गई जिसमें 500 मोटरसाईकिलें जलकर खाक हो गईं और बिल्डिंग भी गिर गई है।

जीटी करनाल रोड पर यामाह और हीरो होंडा के शोरूम हैं। इनमें अचानक आग लग गई। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

आग की सूचना के बाद मौके पर दमकल की 10 गाडियों भेजा गया। हालांकि तब तक तकरीबन पांच सौ बाइक जलकर खाक हो गईं। आग के बीच ही इमारत भी गिर गई।