जयपुर। बीते दो दिनों से उत्तर भारत में छाए घने कोहरे का असर गुरूवार तड़के ज्यादा रहा। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी कम हो गई इससे वहां फ्लाइट्स नहीं उतारी जा सकी और उन्हें जयपुर डायवर्ट किया गया।
जयपुर एयरपोर्ट पर चार फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा मुंबई व अन्य जगह से जयपुर आने वाली फ्लाइट्स भी देरी से चल रही है इससे एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे चलते वहां से जयपुर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है। इनमें मुंबई से दिल्ली जा रही स्पाइस जेट की एसजी-160, बेंगलुरू से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-136, हैदराबाद से दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई-738 और स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-471 को भी जयपुर डायवर्ट किया है।
दिल्ली और उत्तरी इलाकों के अलावा प्रदेश के भी कई इलाके कोहरे की चपेट में दिखाई दिए। इससे सड़क और ट्रेन सेवाएं बाधित नजर आई। राज्य में अलवर, धौलपुर, भरतपुर सहित कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण ट्रैफिक बहुत धीमा हो गया है।
https://www.sabguru.com/dense-fog-delhi-flights-operations-suspended-trains-delayed/