नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के प्रचार-प्रसार के लिए दिल्ली सरकार अपनी हर संभव मदद देगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में चल रहे राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के गणतंत्र दिवस शिविर-2016 का निरीक्षण करने के बाद एनसीसी कैडेटों द्वारा किए जाने वाले विकास और जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की। इस मौके पर एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट-जनरल अनिरुद्ध चक्रवर्ती सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।
देश भर के 17 एनसीसी निदेशालयों के हिस्सा ले रहे 2069 छात्रों को संबोधित करते हुए सोमवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि एनसीसी में प्रशिक्षण ले रहे छात्र हमारे देश का भविष्य हैं और भविष्य के नेता हैं।
शिविर में शामिल हुए सभी छात्र देश के सबसे बेहतरीन बच्चे हैं, जिन पर हमें गर्व है। उन्होंने विभिन्न समाजिक सेवा के कार्य, सामुदायिक विकास और जागरूकता कार्यक्रमों में एनसीसी कैडेटों के योगदान की सराहना भी की।
दिल्ली छावनी के गेरीसन परेड ग्राउन्ड में लगे कैडेटों के शिविर का भी मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दौरा किया और कैडेटों द्वारा तैयार की गई झांकियों का निरीक्षण किया। इस मौके पर कैडेटों ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया। कैडेटों ने महिला सशक्तिकरण की थीम को लेकर भी एक नृत्य-नाटक पेश किया।
जानकारी हो कि इस गणतंत्र दिवस शिविर में देश के सभी राज्यों तथा संघ शासित प्रदेशों में फैले 17 एनसीसी निदेशालयों के 2069 छात्र हिस्सा ले रहे हैं। इसमें से 695 छात्रा कैडेट शामिल है। वहीं जम्मू कश्मीर से 102 कैडेट और उत्तर पूर्वी क्षेत्र से 162 कैडेट शामिल है।