नई दिल्ली। दिल्लीवासियों को महंगाई से छुटकारा दिलाने का वादा करके दिल्ली की सत्ता में आने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने पीछे के दरवाजे से वैट बढ़ाने का रास्ता साफ कर दिया है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली मूल्य संवर्द्धित कर (वैट) द्वितीय संशोधन विधेयक 2015 को सदन में रखा जिसे ध्वनिमत से पास कर दिया गया।
सदन द्वारा पास दिए विधेयक के बाद दिल्ली सरकार कैबिनेट के फैसले पर ही पेट्रोल, डीजल, देशी शराब सहित 12 वस्तुओं पर वैट 12.5 फीसदी से 30 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है।
अभी एलपीजी, पाइप नैचुरल गैस, कंपैस्ट गैस, केरोसिन, पेट्रोलियम उत्पाद, देशी विदेशी शराब, नारकोटिक्स (भांग), सीरा, रैक्टफाइड स्पीरिट, लाटरी टिकट, ब्रेक फ्लूड, तंबाकू एवं गुटका, अनिर्मित तंबाकू, बीड़ी तथा हुक्का तंबाकू के निर्माण में प्रयुक्त् बीड़ी तथा तंबाकू, वायुयुक्त पेय, 5 हजार से अधिक की लागत वाली घड़ियों के दाम में इजाफा किया जा सकता है। अभी तक इन पर 20 फीसदी ही वैट वसूला जाता था।
वहीं दिल्ली सरकार ने उद्योगपतियों को राहत भी दी है । नए नियम के तहत उद्योग बदलने की जानकारी न देने पर प्रति दिन 500 रुपए की जगह 200 रुपए का जुर्माना लगेगा।
बिजनेस बंद करने की जानकारी समय पर न देने पर प्रति दिन हजार रुपए की जगह 200 रुपए का जुर्माना लगेगा। रिर्टन से संबंधित कागजात समय पर जमा न करवाने पर प्रति दिन 500 की जगह 200 रुपए का जुर्माना लगेगा। वहीं रिफंड के लिए तय सीमा 15 दिन से बढ़ा कर 45 दिन कर दी गई है।