नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के बुलाने के बाद भी लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में न पहुंचने वाले स्वास्थ्य सचिव चंद्राकर भारती का गुरुवार को तबादला कर दिया गया है।
उनकी जगह पर पद का इंतजार कर रहे मधुप व्यास को स्वास्थ्य विभाग का सचिव बनाया गया है। भारती को वापस पर्यावरण एवं वन विभाग में भेज दिया गया है।
अब तक वह स्वास्थ्य सचिव के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारी के तौर परे इस पद को संभाल रहे थे। बता दें कि चंद्राकार भारती शुरू से ही सरकार के निशाने पर थे।
पहले वह चीनी मांझे को लेकर विवादों में थे उसके बाद स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद भी वे एलएनजेपी अस्पताल में नहीं पहुंचे। उनके कार्यों को लेकर बुधवार को विधानसभा में अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने भी टिप्पणी की थी।
इस संबंध में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग को एक पत्र लिखकर चीनी मांझे पर प्रतिबंध की मसौदा अधिसूचना जारी करने में देरी के लिए पर्यावरण सचिव चंद्राकर भारती के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की थी।