Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
delhi High Court sets aside ban on 344 drugs including Vicks and D'cold
Home Breaking हाईकोर्ट ने विक्स और डीकोल्ड समेत 344 दवाओं पर से बैन हटाया

हाईकोर्ट ने विक्स और डीकोल्ड समेत 344 दवाओं पर से बैन हटाया

0
हाईकोर्ट ने विक्स और डीकोल्ड समेत 344 दवाओं पर से बैन हटाया
delhi High Court sets aside ban on 344 drugs including Vicks and D'cold
delhi High Court sets aside ban on 344 drugs including Vicks and D'cold
delhi High Court sets aside ban on 344 drugs including Vicks and D’cold

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने फिक्स डोज कांबिनेशन की दवाओं विक्स और डीकोल्ड पर सरकार द्वारा लगाए गए बैन को निरस्त कर दिया है।

जस्टिस राजीव सहाय एंडलॉ ने कई फार्मा कंपनियों द्वारा दायर याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए ये फैसला दिया। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार द्वारा फिक्स डोज की 344 दवाओं पर लगाए गए बैन को निरस्त कर दिया है।

केंद्र सरकार ने मार्च में फिक्स डोज की दवाओं को ये कहते हुए बैन कर दिया था कि इससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर होता है। फार्मा कंपनियों की याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार के बैन लगाने के फैसले पर स्टे लगा दिया था।

कोर्ट ने फाइजर कंपनी की कोरेक्स नामक सिरप पर लगे बैन पर स्टे लगा दिया था। सरकार की दलील थी कि फिक्स डोज की दवाइयां नुकसानदेह होती हैं और दुनिया के कई देशों में इन पर बैन है।

अब हाईकोर्ट के इस फैसले से विक्स एक्शन 500, कोरेक्स सिरप, सेरिडॉन टैब्लेट जैसी फिक्स डोज की दवाओं से बैन हट जाएगा।