नई दिल्ली। मियांवली इलाके में हुए मर्सिडीज हादसे के आरोपी चालक को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया है।
आरोपी सवनित सिंह उर्फ अमन अपने पिता के साथ फर्नीचर का कारोबार करता है। पुलिस ने उसके चचेरे भाई को भी हिरासत में लिया है, जो हादसे के समय उसके साथ था। पुलिस को सबूत मिटाने में चचेरे भाई के शामिल होने का शक है।
आरोपियों ने गाड़ी की पिछली नंबर प्लेट उतारकर डिग्गी में छिपा दी थी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार बीते रविवार की रात 10.30 बजे पश्चिम विहार में स्कूटी सवार 17 वर्षीय किशोर अतुल अरोड़ा को तेज रफ्तार मर्सिडीज बेंज कार ने टक्कर मार दी थी।
हादसे के बाद चालक किशोर को घायल अवस्था में छोड़कर कार सहित भाग गया था। उपचार के अभाव में किशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। अतुल एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
मियांवली थाना पुलिस ने हिट एंड रन का केस दर्ज किया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि हादसे के समय कार की रफ्तार काफी तेज थी। उसमें चालक के अलावा एक अन्य युवक भी सवार था।
मंगलवार को क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि वारदात में शामिल चालक राजौरी गार्डन स्थित विशाल सिनेमा के पास दोस्त से मिलने आएगा। इसके बाद पुलिस ने रात नौ बजे आरोपी सवनित सिंह को पकड़ लिया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह चचेरे भाई हसमीत सिंह के साथ घटना वाली रात पार्टी कर रहा था। वह तेज रफ्तार से कार चला रहा था। इसी दौरान अचानक स्कूटी सवार उसकी गाड़ी की चपेट में आ गया।
हादसे के बाद उसने राजौरी गार्डन में रहने वाले अपने एक दोस्त के घर के बाहर कार खड़ी कर दी थी। वहां से पुलिस ने यह गाड़ी बरामद कर ली है। हसमीत गुड़गांव स्थित एक एमएनसी में नौकरी करता है।
रात को झगड़ा भी हुआ आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि रात के समय वह पश्चिम विहार स्थित एक खाली प्लॉट के पास अपनी गाड़ी को खड़ी कर रहा था। वहां गाड़ी खड़ी करने को लेकर उसकी प्लॉट मालिक से कहासुनी भी हुई, जिसके बाद वह गाड़ी लेकर राजौरी गार्डन पहुंचा।
गाड़ी की एफएसएल जांच होगी पुलिस को शक है कि आरोपी हादसे के समय नशे में गाड़ी चला रहा था, लेकिन गिरफ्तारी दो दिन बाद होने की वजह से मेडिकल में इसकी पुष्टि होना मुश्किल है।
हालांकि, इसकी जांच के लिए एफएसएल की मदद ली जा रही है ताकि गाड़ी से किसी प्रकार का सबूत मिल सके। इसके अलावा एफएसएल हादसे को लेकर फोरेंसिक सबूत भी जुटाएगी।