Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मेट्रो स्टेशन से महज 50 रु. में ओला कैब, 7 किमी. तक नहीं बढ़ेगा किराया – Sabguru News
Home Business मेट्रो स्टेशन से महज 50 रु. में ओला कैब, 7 किमी. तक नहीं बढ़ेगा किराया

मेट्रो स्टेशन से महज 50 रु. में ओला कैब, 7 किमी. तक नहीं बढ़ेगा किराया

0
मेट्रो स्टेशन से महज 50 रु. में ओला कैब, 7 किमी. तक नहीं बढ़ेगा किराया
delhi in ola cab offers cab from metro stations in just rs 50
delhi in ola cab offers cab from metro stations in just rs 50
delhi in ola cab offers cab from metro stations in just rs 50

नई दिल्ली। कैब सर्विस कंपनी ओला ने एक और बड़ी घोषणा की है। इसके तहत 150 से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों से ओला शेयर के राइड्स की बुकिंग पर 7 किलोमीटर के लिए महज 50 रुपये में की जा सकती हैं। यह ऑफर केवल दिल्ली-एनसीआर के ही लॉन्च किया गया है।

ओला के व्यापार प्रमुख (उत्तरी) दीप सिंह ने जानकारी में बताया, ‘इस विशेष किराए के माध्यम से हमारा लक्ष्य दैनिक यात्रियों के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी, खासतौर से खराब मौसम और पीक ट्रैफिक के दौरान, को हल करना है।’ यह ऑफर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह से 8 से रात के 10 बजे तक प्रभावी होगा।

हाल ही में नोटबंदी के बाद नकदी की परेशानी से निजात दिलाने के लिए ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला कैब्स ने निजी क्षेत्र के यस बैंक के साथ साझेदारी का ऐलान किया था। ओला की कैब में बैंक की ओर से माइक्रो एटीएम की सुविधा प्रदान की जाएगी जो लोगों के घर के नजदीक नकदी सुविधा प्रदान करेगी।