नई दिल्ली। दिल्ली के केजी मार्ग स्थित कोटक महिंद्रा बैंक पर आयकर विभाग ने छापा मारकर नौ फर्जी खाते सीज किए हैं। इन खातों में 34 करोड़ के पुराने नोट जमा कराए गए। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस खेल में कुछ बैंक कर्मचारियों के भी शामिल होने की भी बात सामने आ रही है।दिल्ली के संयुक्त पुलिस आयुक्त रविंद्र यादव (अपराध) ने बताया कि पकड़े गए लोगों के नाम राजकुमार गोयल और रंजीत हैं। इनके अकाउंट में करीब 34 करोड़ रुपए के पुराने नोट जमा किए गए थे।
इन खातों के माध्यम से कालेधन को सफेद किया जा रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक इनसे पूछताछ में कुछ बैंक कर्मचारियों के भी नाम आए हैं जिनकी मदद से यह खेल चल रहा था। फिलहाल इस मामले में जांच चल रही है।
पुलिस ने बताया कि यह पूरा मामला तब खुला जब सुमन आनन्द नाम की महिला ने चितरंजन पार्क पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई की उसके खाते में 40,50,200 और 15,20,300 रुपए की राशि जमा करवाई गई है।
जब इस महिला के खातों की जांच-पड़ताल की गई तो बता चला कि इसमें पैसे राजकुमार गोयल और रंजीत द्वारा खोले गए खातों से ही आए थे। इसके बाद ही जांच अधिकारी राजकुमार और रंजीत तक पहुंचे।
सीज किए गए खातों में आरके इंटरनेशनल स्वास्तिक ट्रेडिंग, क्वालिटी ट्रेडिंग कंपनी, सपना ट्रेडिंग, महालक्ष्मी इंडस्ट्री, श्री गणेश इंटरप्राइजेज, दिल्ली ट्रेडिंग कंपनी, विर्गो ट्रेडिंग कंपनी के खाते शामिल हैं।