Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
डिग्री सही, इस्तीफा नही दूंगा : जितेंद्र सिंह तोमर - Sabguru News
Home India City News डिग्री सही, इस्तीफा नही दूंगा : जितेंद्र सिंह तोमर

डिग्री सही, इस्तीफा नही दूंगा : जितेंद्र सिंह तोमर

0
डिग्री सही, इस्तीफा नही दूंगा : जितेंद्र सिंह तोमर
delhi law minister faked law degree? kejriwal asks jitendra singh tomar to explain allegations
delhi law minister faked law degree? kejriwal asks jitendra singh tomar to explain allegations
delhi law minister faked law degree? kejriwal asks jitendra singh tomar to explain allegations

नई दिल्ली। फर्जी डिग्री मामले में फंसे दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने

मंगलवार को सफाई देते हुए कहा कि उनकी डिग्री सही है और वह इस्तीफा नही देंगे। उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय के विचाराधीन है और जल्द ही सच सबके सामने आ जाएगा।

इस नए विवाद के साथ केजरीवाल सरकार को भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तोमर से विषय पर जवाब मांग चुके है।
मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने जितेंद्र सिंह तोमर के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर केजरीवाल सरकार मामले की नैतिक जिम्मेदारी उठाते हुए इस्तीफा लेने से इंकार करती है तो उनकी पार्टी दिल्ली सचिवालय के बाहर प्रर्दशन करेगी।
वहीं भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने मामले को गंभीर बताते हुए दिल्ली सरकार से पूछा कि तोमर को मंत्री पद का प्रभार क्यों दिया गया और अभी तक उनका इस्तीफा क्यों नही लिया गया?
आप से निष्कासित वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कहा कि इस हालात में मंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नही है।
उल्लेखनीय है कि बिहार के ‘तिलक मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय’ ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचित किया था कि दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर का अंतरिम प्रमाणपत्र जाली है और इसका संस्थान के पास कोई रिकार्ड नही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here