नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने विज्ञापनों को लेकर सुप्रीमकोर्ट के दिशा-निर्देशों की कथित अवहेलना के आरोप में आम आदमी पार्टी सरकार पर 97 करोड़ का जुर्माना लगाया है।
एलजी सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एलजी ने दिल्ली सरकार को सीएम अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के प्रचार वाले विज्ञापनों के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय दिशानिर्देशों के उल्लंघन का आरोपी पाया है।
सरकारी विज्ञापनों में सुप्रीम कोर्ट के तय निर्देशों का उल्लंघन करते हुए सीएम एवं पार्टी का प्रचार किया गया है। इसीलिए मुख्य सचिव को सरकार से 97 करोड़ रुपये वसूलने का निर्देश दिये गये हैं।
वहीं दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एलजी के इस निर्णय का स्वागत किया है। तिवारी ने कहा कि आप सरकार ने सरकारी पैसे का उपयोग अपनी अपनी छवि सुधारने के लिए किया है जबकि इस पैसे से जनहित के कार्य होने चाहिए थे। तिवारी ने कहा कि आप सरकार ने दिल्ली ही नहीं बल्कि दिल्ली से बाहर भी अपने विज्ञापनों का प्रचार किया।