Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दिल्ली के मुंडका इलाके में कबाडी बाजार में भीषण आग – Sabguru News
Home Breaking दिल्ली के मुंडका इलाके में कबाडी बाजार में भीषण आग

दिल्ली के मुंडका इलाके में कबाडी बाजार में भीषण आग

0
दिल्ली के मुंडका इलाके में कबाडी बाजार में भीषण आग
delhi : massive fire engulfs plastic scrap market in Mundka
delhi : massive fire engulfs plastic scrap market in Mundka
delhi : massive fire engulfs plastic scrap market in Mundka

नई दिल्ली। दिल्ली के मुंडका इलाके में मध्य रात्रि एक कबाड़ी बाजार में आग लग गई। आग काफी कम समय में इतनी तेजी से फैली कि देखते-देखते इसने पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले लिया।

पुलिस के अनुसार आग से लाखों रूपए के नुकसान की आशंका है। फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि रात करीब एक बजे आग लगी।

आग की कॉल मिलते ही मौके पर दमकल की 33 गाड़ियां रवाना कर दी गई थीं। मगर स्थानीय लोग पुलिस की कार्रवाई से काफी असंतुष्ट लगे।

लोगों का आरोप है कि पुलिस व स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते कबाड़े गोदाम के मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि गोदाम मालिक की तलाश की जा रही है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।