कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली नगर निगम चुनाव की बुधवार को जारी मतगणना में भाजपा की बढ़त को मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज पर जनता की मुहर बताया।
MCD चुनाव परिणाम : प्रचंड बहुमत की ओर बढ रही बीजेपी
एमसीडी चुनाव में कांग्रेस की हार: माकन देंगे अध्यक्ष पद से इस्तीफा
शाह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि हाल ही में पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद अब दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजों ने भाजपा की विचारधारा को आगे बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने स्पष्ट संकेत दिया है कि नकारात्मक और बहानेबाजी की राजनीति नहीं चलेगी। सकारात्मक, विकास और सबको साथ लेकर चलने की राजनीति ही चलेगी।
शाह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज पर मुहर लगा दी है। उन्होंने दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी और पार्टी के कार्यकताओं को बधाई दी।