नई दिल्ली। महिलाएं अब आत्मरक्षा के लिए मेट्रो में अपने साथ चाकू रख सकती हैं। शुक्रवार को सीआईएसएफ ने महिलाओं से जुड़े इस बड़े फैसले का ऐलान किया।
बेंगलुरू में हाल ही में महिलाओं से हुई छेड़छाड़ की घटना के बाद एहतियातन सीआईएसएफ ने दिल्ली मेट्रो में महिलाओं को छोटे चाकू रखने की छूट दे दी है। यह छूट चार इंच तक के चाकुओं के लिए होगी।
गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ का है। दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ आए दिन होने वाले अपराध के मद्देनजर इसे एक बड़ा फैसला माना जा रहा है।
इसके साथ ही आम लोगों को अब माचिस और लाइटर भी रखने की अनुमति होगी। इसका कारण यह है कि शास्त्री पार्क डिपो पर माचिस और लाइटर का ढेर लग गया है। सीआईएसएफ के एक अधिकारी के मुताबिक रोजाना तकरीबन 100 लाइटर और माचिस जब्त की जाती है।