नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए अब यात्रा महंगी होने जा रही है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने किराए में 66 फीसदी वृद्धि करते हुए अधिकतम किराया 30 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया है।
डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल ने यहां पत्रकारों को बताया कि दो किलोमीटर तक के लिए निर्धारित न्यूनतम किराया आठ रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है।
दिल्ली मेट्रो की किराए की नई दरें छह श्रेणियों में होंगी : दो किलोमीटर तक के लिए 10 रुपए, दो से पांच किलोमीटर तक के लिए 15 रुपए, पांच से 12 किलोमीटर तक के लिए 20 रुपए, 12 से 21 किलोमीटर तक के लिए 30 रुपए, 21 से 32 किलोमीटर तक के लिए 40 रुपए और 32 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए अधिकतम किराया 50 रुपए होगा।
दयाल ने कहा कि किराए में वृद्धि का यह पहला चरण है, जो 10 मई से लागू हो जाएग। अक्टूबर में दूसरे चरण की वृद्धि की जाएगी।
डीएमआरसी के निदेशक केके सबरवाल ने बताया कि लागत में वृद्धि को देखते हुए किराए में वृद्धि करना जरूरी हो गया था। लागत में कर्मचारियों का वेतन, बिजली और मरम्मत का खर्च शामिल है।
दयाल ने कहा कि रविवार और राष्ट्रीय छुट्टियों पर विशेष रियायतें दी जाएंगी। इसके अलावा नॉन-पीक ऑवर्स में 10 फीसदी की छूट दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि ऐसा व्यस्ततम और सामान्य अवधि में मेट्रो पर भार में संतुलन बनाने के लिए किया जा रहा है।