नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो को गुरुवार को पहली चालक रहित ट्रेन मिल गई जो तीसरे चरण में पटरी पर दौड़ेगी।
दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कोरिया में बनी यह ट्रेन मेट्रो के मुकुंद पुर डिपो पहुंच गई। इसे पहले समुद्र मार्ग से गुजरात के मूंदड़ा बंदरगाह और फिर वहां से विशेष ट्रेलों में सड़क मार्ग से यहां लाया गया।
दक्षिण कोरिया में इस तरह की 6 कोच की 20 ट्रेनें बनाई जाएंगी जो इस वर्ष के अंत तक तैयार हो जाएगी। इसके अलावा 61 ट्रेनें भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड के बेंगलूरु स्थित संयंत्र में बनाई जा रही हैं।
देश में इन ट्रेनों के कुछ 366 कोच बनाए जाएंगे। ये ट्रेनें मुख्य रूप से तीसरे चरण की मजलिस पार्क से शिव विहार और जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन लाइन पर चलायी जाएंगी। इन दोनों लाइनों के वर्ष 2016 के अंत तक चालू होने की संभावना है।