Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दिल्ली मेट्रो किराया बढ़ाने की तैयारी में, अधिकतम 70 रुपए - Sabguru News
Home Business दिल्ली मेट्रो किराया बढ़ाने की तैयारी में, अधिकतम 70 रुपए

दिल्ली मेट्रो किराया बढ़ाने की तैयारी में, अधिकतम 70 रुपए

0
दिल्ली मेट्रो किराया बढ़ाने की तैयारी में, अधिकतम 70 रुपए
Delhi Metro may raise one way fare to Rs 70
Delhi Metro may raise one way fare to Rs 70
Delhi Metro may raise one way fare to Rs 70

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो जल्द ही अपने किराये में बढ़ोतरी कर सकती है और कम से कम 15 रुपए और अधिकतम किराया 70 रुपए हो सकता है। वर्तमान में दिल्ली मेट्रो में कम से कम 8 रुपये और अधिकतम 30 रुपए किराया है।

दिल्ली मेट्रो ने इस बारे में किराया तय करने वाली समिति को अपना प्रस्ताव भेजा है। किराया समिति के समक्ष भेजे गए प्रस्ताव में न्यूनतम किराया 15 रुपए और अधिकतम 70 रुपए किए जाने की सिफारिश की गई है। प्रस्ताव मंजूर होने पर किराया लगभग दोगुना हो जाएगा।

मेट्रो का कहना है कि उसने जापान की जैका कंपनी से हजारों करोड़ का ऋण लिया हुआ है। इसके अलावा और भी लोन हैं। जिनके भुगतान के लिए आय बढ़ाना जरूरी हो गया है। इसके अलावा उसका मुनाफा महंगाई के चलते लगातार कम हो रहा है।

मेट्रो सेवा शुरु होने से अब तक तीन बार इसका किराया बढ़ाया जा चुका है। 2009 के बाद से डीएमआरसी ने अपने किराए में बढ़ोतरी नहीं की है। मेट्रो इससे पहले भी कई बार सरकार से किराया बढ़ाने की मांग कर चुकी है।