Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Delhi Metro will be able to recharge smart card 2000 passengers
Home Business दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड में 2 हजार तक रिचार्ज करा सकेंगे यात्री

दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड में 2 हजार तक रिचार्ज करा सकेंगे यात्री

0
दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड में 2 हजार तक रिचार्ज करा सकेंगे यात्री
Delhi Metro will be able to recharge the smart card 20000 rs passengers
Delhi Metro will be able to recharge the smart card 20000 rs passengers
Delhi Metro will be able to recharge the smart card 20000 rs passengers

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के यात्री स्मार्ट कार्ड में 2000 रुपये तक का रिचार्ज करा सकेंगे। डीएमआरसी ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया। अभी तक स्मार्ट कार्ड में अधिकतम 1000 रुपये डलवाए जा सकते थे। रविवार सुबह से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी और 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगी।

न्यूनतम रीचार्ज की सीमा 100 रुपये है। डीएमआरसी के अनुसार यह फैसला उन नई करेंसी रखने वाले यात्रियों को सुविधा देने के मकसद से लिया गया है। रीचार्ज की सीमा 1000 रुपये की सीमा रखने पर नोटों की दिक्कत आ रही थी।

अभी पर्याप्त मात्र में 500 के नए नोट नहीं आ पाए हैं। अभी तक मेट्रो में 500 के पुराने नोट से स्मार्ट कार्ड रीचार्ज किए जा रहे थे। शुक्रवार रात 12 तक यह यह व्यवस्था समाप्त हो गई थी।

दिल्ली मेट्रो के अनुसार रीचार्ज की सीमा में परिवर्तन अस्थाई है। 500 के नए नोट आ जाने के बाद दोबारा रीचार्ज की सीमा 1000 हो जाएगी। मेट्रो के कुल यात्रियों में 70 से ज्यादा स्मार्टकार्ड धारक हैं। मेट्रो से रोज औसतन 30 लाख के करीब लोग यात्र करते हैं। प्रतिदिन दो लाख यात्री अपने स्मार्ट कार्ड में 100 से रुपये 1000 रुपये तक का रीचार्ज कराते हैं।