नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के एक और विधायक अमानतुल्ला खान को रविवार सुबह महिला के साथ बदसलूकी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। बीते 13 माह खान आम आदमी पार्टी के ऐसे 9वें विधायक हैं, जिन्हें हिरासत में लिया गया है या गिरफ्तार किया गया है।
खान की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। कुछ समर्थकों ने जामिया नगर थाने पर पहुंचकर विधायक को सामने लाने की मांग की। उन लोगों ने सड़क भी जाम कर दी। इसके अलावा बदरपुर बॉर्डर के पास भी आप समर्थकों ने गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम किया।
ओखला विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ तीन अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। उन्हें आईपीसी की धारा 509 और 506 के तहत गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने अमानतुल्ला को सीआर पार्क थाने में रखा है। पुलिस रविवार को अमानतुल्ला को साकेत कोर्ट में पेश कर सकती है।
इस गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने आम आदमी पार्टी के एक और विधायक को गिरफ्तार कर लिया है।
एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने कहा कि आनंदीबेन गुजरात में दलितों और पाटीदारों को झूठे केस में जेल भेजती, मोदीजी दिल्ली वालों को झूठे केस में जेल भेजते। दिल्ली गुजरात अब मिलकर लड़ेंगे।
गिरफ्तार करने पहुंची पंजाब पुलिस, घर पर नहीं मिले
दिल्ली के आप विधायक नरेश यादव के घर पंजाब पुलिस कोर्ट के आदेश पर रविवार को उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची, लेकिन विधायक घर पर नहीं मिले।
इससे पहले पंजाब पुलिस महरौली के विधायक नरेश यादव से संगरूर में पूछताछ भी कर चुकी है। नरेश यादव पर मलेरकोटला में धार्मिक ग्रंथ का अपमान कराने की साजिश का आरोप है।
वहीं पुलिस ने विधायक पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह उसकी गिरफ्तारी वारंट को लेकर कोर्ट से संपर्क में है।