नई दिल्ली। कहते हैं कि वर्दी का रौब कई बार सर चढ़कर बोलने लगता है, लेकिन अगर यह रौब खुद अपनी जैसी ही वर्दी पहने पुलिस वाले पर दिखाया जाए तो उसका परिणाम भी कई बार गंभीर हो जाता है।
अपनी रिजर्व ड्यूटी के लिए गोकलपुरी थाने पहुंचे एक कांस्टेबल पर एसएचओ का गुस्सा उस समय जमकर फूटा जब बेचारा कांस्टेबल अपनी ड्यूटी को लेकर कुछ पूछने के लिए उनके कमरे में गया था।
आरोप है कि वर्दी में होने के बावजूद एसएचओ ने उसके साथ किसी अपराधी जैसा व्यवहार किया। हद तो तब हो गई जब एसएचओ ने इस कांस्टेबल को गाली-गलौच देने के साथ ही डंडों से बुरी तरह से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया।
फ़िलहाल पीड़ित कांस्टेबल अपना मेडिकल कराने के बाद न्याय के लिए अफसरों से फ़रियाद करता घूम रहा है। क्या पुलिस कमिश्नर इस पर संज्ञान लेंगे?