सबगुरु न्यूज-नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी ने बुधवार सुबह पत्रकारों को बताया कि कन्हैया के खिलाफ लगाए गए आरोपों के उनके पास पर्याप्त सबूत हैं। उन्होंने कहा कि देशद्रोह के इस मामले के सभी रिंग मास्टरों की सूचना उनके पास है।
बस्सी ने कहा कि यह अजीब है कि जांच हम कर रहे हैं, सबूत हमारे पास हैं और चर्चा बाहर के लोग कर रहे हैं। उन्होंने उमर खालिद के संबंध में पूछे गए सवालों को टालते हुए कहा कि जांच से जुडे सभी पहलुओं को नहीं खोल सकते, लेकिन यह है कि जांच अधिकारियों ने इस प्रकरण के सभी रिंग मास्टरों को पहचान कर ली है। उन्होंने कहा कि पीटीआई में यदि यह खबर आई है कि कन्हैया के खिलाफ हमारे पास कोई सबूत नहीं है तो इस समाचार को नजरअंदाज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कन्हैया से उन्हें काफी जानकारियां मिली है। बस्सी ने कहा कि दो बजे कन्हैया को कोर्ट में पेश किया जाएगा तक कन्हैया खुद या उनका वकील उसका पक्ष मीडिया के समक्ष रख देगा।
कन्हैया की पेशी आज
जेएनयू प्रकरण में गिरफतार जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष कन्हैयाकुमार का पुलिस रिमाण्ड पूरा होने पर बुधवार को दिल्ली का पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने पेशी के दौरान पूरी सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। पेशी के दौरान पांच पत्रकारो और वकीलों के साथ कन्हैया कुमार उपस्थित रहेगा।
की बेरिकेडिंग
इधर, दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है। पटियाला हाउस कोर्ट में सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं।