नई दिल्ली। आनंद विहार बस अड्डे पर जांच के दौरान पुलिस को दो यात्रियों के बैग से करीब एक करोड़ रुपए मिले। पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया है जिनके नाम अशोक और रमजान अली है।
घटना शुक्रवार शाम करीब छह बजे की है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक मोदीपुरम से लखनऊ जाने के लिए निकले थे। शाम करीब पौने छह बजे वह आनंद विहार बस अड्डे पहुंचे। यहां से उन्हें दूसरी बस पकड़नी थी।
पुलिस के अनुसार आरोपी युवक द्वारा ले जा रहे रुपए का उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किया जाना था। हालांकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी फिलहाल मामले की जांच पूरी होने तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
पूर्वी जिले के डीसीपी ओमवीर सिंह ने बताया कि जांच के दौरान हिरासत में लिये गए आरोपी पूछताछ के दौरान यह नहीं बता पाए कि वह पैसा कहां से लेकर आए और किसके लिए ले कर जा रहे थे।
इसी वजह से हमने बाद में आरोपी को हिरासत में लेने के बाद मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दिया है। फिलहाल जब्त की गई राशि आयकर विभाग को सौंप दी गई। मधु विहार पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।