Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मध्यप्रदेश निवासी हथियारों का तस्कर अरेस्ट, 27 पिस्टल बरामद – Sabguru News
Home Delhi मध्यप्रदेश निवासी हथियारों का तस्कर अरेस्ट, 27 पिस्टल बरामद

मध्यप्रदेश निवासी हथियारों का तस्कर अरेस्ट, 27 पिस्टल बरामद

0
मध्यप्रदेश निवासी हथियारों का तस्कर अरेस्ट, 27 पिस्टल बरामद
delhi police special cell arrests arms traffickers, seizes 27 high ends pistols
delhi police special cell arrests arms traffickers, seizes 27 high ends pistols
delhi police special cell arrests arms traffickers, seizes 27 high ends pistols

नई दिल्लीपुलिस ने अवैध हथियारों के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से 27 अवैध पिस्तौल बरामद किए हैं।

दिल्ली पुलिस के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम राम सिंह है। वह मध्यप्रदेश के खरगोन जिले का रहने वाला है। आरोपी राष्ट्रीय दिल्ली में बड़े पैमाने पर अवैध हथियारों की आपूर्ति किया करता था।

पुलिस ने उसे अक्षरधाम सेतु के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर हथियार आपूर्ति करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में राम सिंह ने बताया कि वह अन्तर्राज्यीय गिरोह के लिए काम करता है|

दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अवैध पिस्तौल की आपूर्ति में शामिल रहा है। फिलहाल पुलिस उससे ये जानने में जुटी है कि किसके लिए काम कर रहा था।