नई दिल्ली। भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने मतदान के बाद आ रहे तमाम सर्वे में भाजपा के दूसरे पायदान पर खिसकने के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि सर्वे के आंकडे बदलेंगे।
बेदी ने कहा कि एग्जिट पोल के आंकडे वो दिन के तीन बजे तक के ही हैं। छह बजे के बाद भी बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं, जो निर्णायक साबित होंगी।
आक्रामक तेवरों के लिए जाने जानी वाली पूर्व आईपीएस अधिकारी ने बेहद ही सधे हुये अंदाज में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने दिल्ली के नागरिकों को खासकर महिलाओं को मतदान में अभूतपूर्व रूचि दिखाने के लिए धन्यवाद दिया है और कहा है कि हमारी सरकार महिलाओं विशेषकर छात्राओं को, कामगार महिलाओं को और गृहणियों को संपूर्ण सुरक्षा देगी।
बेदी ने कहा कि जिस तरह भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुझे सम्मान, समर्थन एवं समर्पण दिया है उसके लिए कार्यकर्ताओं की आभारी हूं और विश्वास दिलाना चाहती हूं कि प्रशासन में कार्यकर्ताओं के सुझावों को सम्मान मिलेगा।