नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने आंतकी हमलों का मुह तोड़ जबाव देने के लिए विशेष स्ट्राइक टीमें बनाकर इसे जिला नेट (वायरलेस सिस्टम) से जोड़ा है। दिल्ली पुलिस की प्रत्येक स्ट्राइक टीम में चार से पांच कमांडों हैं, ये राजधानी के सभी थानों में तैनात किए गए हैं ।
पुलिस की टीमों को रोशनी करने वाले वेरी लाइट पिस्टल भी दी गई हैं। दिल्ली पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस समय दिल्ली पुलिस के पास करीब पांच हजार कमांडो हैं। इन पुलिसकर्मियों को कमांडो की अच्छी ट्रेनिंग दी गई है। चार-पांच कमांडों की हर थाने में एक स्ट्राइक टीम बनाई हैं और हर जिले में स्ट्राइक टीमों को जिला नेट सिस्टम से जोड़ा गया है।
इन टीमों को आपस में जोडने के लिए हर टीम को एक-एक वायरलेस सेट दिया गया है। सीनियर पुलिस अधिकारी भी स्ट्राइक टीमों से सीधे जुड़ गए हैं। यदि कही हमले की सूचना मिलती है तो सभी टीमों को जिला नेट से कुछ ही सेकेंड में मैसेज मिल जाएगा और सभी टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो जाएंगी।
इन स्ट्राइक टीमों के अलावा अन्य पुलिस टीमों को वेरी लाइट पिस्टल दी गई हैं। ये पिस्टल ऐसी हैं कि हवाई फायरिंग में काफी देर रोशनी करती हैं। इनका उद्देश्य ये है कि अंधेरे में आतंकियों को तलाश किया जा सके।