नई दिल्ली। नई दिल्ली स्थित द्वारका इलाके में सब इंस्पेक्टर ने एक युवती को गोली मारने के बाद स्वयं को गोली मार ली। इसके बाद दोनों को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया, लेकिन सब इंस्पेक्टर को एम्स के ट्रॉमा सेन्टर में भर्ती कराया गया, जहां एसआई की हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार द्वारका के सेक्टर-चार में सब इंस्पेक्टर विजेन्द्र का एक युवती से विवाद हो रहा था। इसी दौरान सब इंस्पेक्टर ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकाली और युवती पर एक के बाद एक 3 फायर कर दिए। गोलियां लगने के बाद युवती वहीं गिर गई, इसके बाद विजेंदर ने खुद को भी गोली मार ली।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद दोनों को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां युवती को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि विजेन्द्र को एम्स के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। विजेन्द्र रणहौला थाने में तैनात था।
शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस यह दावा कर रही है कि युवती का नाम निक्की चौहान था और वह विजेन्द्र की प्रेमिका थी। निक्की विजेन्द्र से शादी करना चाहती थी। जानकारी के मुताबिक विजेन्द्र शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है। बताया जा रहा है कि विजेन्द्र की उसके परिवार से नहीं बनती थी।