Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
क्षतिग्रस्त पुलों से अटकी एम्बुलेंस, स्कूल के बरामदे में प्रसव - Sabguru News
Home Rajasthan क्षतिग्रस्त पुलों से अटकी एम्बुलेंस, स्कूल के बरामदे में प्रसव

क्षतिग्रस्त पुलों से अटकी एम्बुलेंस, स्कूल के बरामदे में प्रसव

0
क्षतिग्रस्त पुलों से अटकी एम्बुलेंस, स्कूल के बरामदे में प्रसव
tribal woman gives birth in Government School campus in udaipur
tribal woman gives birth in Government School campus in udaipur
tribal woman gives birth in Government School campus in udaipur

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में स्थित जनजाति बहुल झाड़ोल तहसील में टूटे पुलों ने एक एम्बुलेंस को अटका दिया, जिसके चलते एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाई जा रही गर्भवती महिला का प्रसव समीपवर्ती सरकारी स्कूल परिसर में हुआ।

घटना गुरुवार को झाड़ोल के झांझरपाल-मगवास मार्ग की है जहां भारी बारिश के चलते थोबवाड़ा के निकट पुल क्षतिग्रस्त होने से झाड़ोल से आई एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंच सकी। आशंका थी कि यदि एम्बुलेंस पार करते वक्त संतुलन बिगड़ गया तो सीधे नदी में जा गिरेगी।

ऐसे में परिजनों ने एएनएम किताबो को फोन किया। तब तक परिजन उसे झांझरपाल सरकारी स्कूल परिसर ले आए। एएनएम ने एक प्रयास और किया। उसने ओगणा से एम्बुलेंस बुलाई, लेकिन काढ़ा गांव के निकट भी पुल क्षतिग्रस्त होने से एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाई।

आखिरकार एएनएम किताबो लोगों से दुपहिया वाहनों पर मदद लेकर झांझरपाल स्कूल पहुंच गई। वहां देखा तो विद्यालय के सभी कक्ष बंद थे, ऐसे में उसे खुले बरामदे में ही आड़ लगवाई और महिला का सुरक्षित प्रसव कराया।

ग्रामीणों ने टूटे पुलों की मरम्मत एक साल से नहीं होने पर आक्रोश जाहिर किया है। पीडब्ल्यूडी के एईएन यूनुस पीरजादा का कहना है कि दो दिन पहले ही पुल की मरम्मत करवाई थी, लेकिन भारी बारिश के बाद मिट्टी में कटाव से पुल क्षतिग्रस्त हो गया।